*टेक्निकल टीम के साथ जांच करने पहुँचे अधिकारी
वाराणसी – सेवापुरी जंसा थाना क्षेत्र के आराजीलाइन विकास खण्ड कपरफोरवा ग्राम सभा मे ग्राम प्रधान अनिल पटेल व ग्राम विकास अधिकारी हरिहर सिंह द्वारा ग्राम विकास के कार्य मे खड़ंजा मरम्मत कार्य हेतु लाखो रुपये गमन कर लिया गया जानकारी होने पर गांव के ही ग्राम पंचायत सदस्य अनिल कुमार दुबे द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर मामले में उचित कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया था उसी के तहत अधिकारी आज गांव में जांच करने पहुँचे, शिकायत करता द्वारा बताया गया कि मेंन पिच रोड से बुध्धू के चक से होते हुए व श्यामू दुबे के घर से नन्हकूपाल के घर तक खड़ंजा मरम्मत का कार्य वित्तीय वर्ष 2017 व 2018 में कागज में दिखाकर सरकारी धन का गमन किया गया जब कि मौके पर सिर्फ सात हजार घटिया ईंट ही लगाया गया है जब कि कागज पर 23 हजार एक सौ ईंट प्रथम श्रेणी का दिखाया गया है जब कि शिकायत कर्ता के अनुसार यह बताया गया कि जो कार्य हुआ है वह शासन की गाइड लाईन व मानक के विरुद्ध कार्य कराकर सरकारी धन का गमन किया गया वही जानकारी के अनुसार प्रधान स्वयं भट्ठा संचालन करता है और अपने ही भट्टे की घटिया ईंट मरम्मत कार्य मे लगाया है वही शिकायत कर्ता द्वारा बताया गया कि शिकायत से नाराज होकर प्रधान व उनके समर्थकों द्वारा मौके पर धक्का मुक्की व अपशब्दो करते हुए पुनः शिकायत करने पर देख लेने की धमकी भी दी गयी वही जांच करने आये अधिकारी सहायक अभियंता बिनोद राय ने बताया कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है जांच में दोषी पाये जाने पर दोषियों क खिलाफ बिधिक कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-:विनोद सिंह कपसेठी वाराणसी