कोल्ड स्टोरेज में आलू सड़ने का किसानों ने किया विरोध

बिहार: (हाजीपुर)वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत लगुराव बिलंदपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज में भारी मात्रा में आलू के सड़ जाने के कारन किसानों ने कोल्ड स्टोर परिसर पर जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही सभी किसान वहां से चलकर प्रखंड परिसर पहुंचे और कोल्ड स्टोरेज के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी बुलंद किया एवं कोल्ड स्टोरेज प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए किसानों ने एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा और उचित कार्यवाही हेतु निवेदन किया किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त कोल्ड स्टोरेज से भारी मात्रा में कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन ने आलू को किसानों से चुपके बाजार में बेच दिया और बाकी आलू को सड़ने के लिए छोड़ दिया गया ज्ञापन को प्राप्त करने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया और कहा कि 2 दिन के अंदर इसकी जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा तथा किसानों को समुचित मुआवजा दिलाया जाएगा ।

– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।