छतरपुर। प्रतिवर्ष पेप्टेक गु्रप द्वारा आयोजित की जाने वाली पुलिस और मीडिया के बीच तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज में इस वर्ष हो रहे रोमांचक मुकाबलों में दूसरा मैच भी पुलिस की टीम ने शानदार खेल के प्रदर्शन के साथ अपने नाम कर लिया। मैदान पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे कलेक्टर संदीप जी आर ने सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को ट्रॉफी भेंट करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि खेलों के साथ हार-जीत तो लगी रहती है लेकिन इसका हिस्सा बनना ही अपने आप में बड़ी बात होती है। खेल आपको जीवन के उतार-चढ़ाव को समझना सिखाते हैं। सेहत के साथ-साथ मानसिक रूप से भी आपको मजबूत बनाकर एक बेहतर इंसान बनाते हैं।
इस मौके पर पुलिस टीम के कप्तान एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि छतरपुर में पुलिस और मीडिया के बीच आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट बेहद खास होता है जिसका इंतजार दोनों ही खेमे के खिलाड़ी वर्ष भर करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल के साथ हम एकजुट होकर संघर्ष करना सीखते हैं। इसके परिणाम जो भी निकलें लेकिन खेल हमें आपस में एकजुट करता है। मैच के विशिष्ट अतिथि रहे प्रख्यात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुदर्शन रावत ने उक्त आयोजन के लिए पेप्टेक गु्रप की सराहना करते हुए कहा कि मैदान का माहौल इतना अच्छा है कि दोनों ही टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देती नजर आयीं। मैदान पर अतिथियों का स्वागत पेप्टेक गु्रप के डायरेक्टर नीरज चौरसिया ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीसीसीए के सचिव राजीव बिल्थरे, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मीडिया मास्टर्स और छतरपुर पुलिस के बीच पेप्टेक टाउन के मैदान में सुबह आयोजित हुए दूसरे मुकाबले का टॉस एसपी सचिन शर्मा ने जीता। उन्होंने एक बार फिर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पत्रकारों की ओर से कप्तान विनय चौरसिया के नेतृत्व में उतरी मीडिया मास्टर्स की टीम एक बार फिर अपने खराब फार्म से जूझती नजर आयी। टीम की ओर से लवकुशनगर के पत्रकार इमरान खान ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। इस तरह निर्धारित 16 ओवरों में मीडिया की टीम 96 रन बना सकी। बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज संदीप और लवकुशनगर टीआई कमलेश साहू ने एक शानदार 50 रन की साझेदारी की तो वहीं अंत में संदेश नायक ने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को 13वें ओवर में जिता दिया। पुलिस टीम की ओर से सर्वाधिक 5 कैच लेने वाले आरक्षक रूपेश बेस्ट फील्डर रहे तो वहीं महाराजपुर टीआई अभिषेक चौबे को बेस्ट बॉलर, संदीप को बेस्ट बेस्टमैन और संदेश नायक को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। कामेन्ट्रेटर के रूप में शिवेन्द्र शुक्ला, कोतवाली टीआई अनूप यादव एवं धीरज चौबे मौजूद रहे। अम्पायर की भूमिका महेन्द्र चौरसिया और कुंदन ने निभायी।