खुले नालों से जहां पशुओं को जान का खतरा वहीं संक्रमण का भी नगर वासियों पर मंडराया रहता है खतरा

शाहजहांपुर -नगर निगम बनने के बावजूद शाहजहांपुर में खुले नाले पशुओं को एक ओर
जहां मौत दे रहे हैं वही बड़े बड़े पशु गंदे नालों में गिरने से घायल हो रहे है यही नही नाले मे गिरे पशुओ को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाले जा रहे हैं। जिसके चलते न केवल पुलिसकर्मियों को अपना कीमती समय इनको निकालने में लगाना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर आम जनता खुले नालो की बजह से
आक्रोशित है।

मामला शहर कोतवाली के जनता इंटर कॉलेज के पास का है जहां के नाले में सांड गिरने से हड़कंप मच गया पुलिस प्रशासन के अलावा फायर बिग्रेड की
टीम को बुलाया गया लेकिन सांड को निकाला नहीं जा सका। इसके बाद जेबीजी मशीन को बुलाया गया। जहां रेस्क्यू आप्रेशन कर कड़ी मशक्कत के बाद सांड को बाहर निकाला गया। इस दौरान सांड चोटिल हो गया है बताया जा रहा है यहां खुले नालों में जहां एक ओर गंदगी से लोग परेशान हैं वहीं पशुओं के गिरने
से न केवल यहां की पशुओं की जान आफत में पड़ी है वहीं दूसरी ओर खुले नाले संक्रामक रोगों को दावत दे रहे हैं। यह हाल तब है जब जिले को नगर निगम का दर्जा मिल हुआ है। खुले नालों से यहां के आम जनता आक्रोशित है। वहीं 10 जनवरी तक शहर के अंदर घूम रहे आवारा पशुओं को चिन्हित कर उन्हें
गौशाला गौशाला में भेजना था लेकिन नगर निगम अब भी इसमें लापरवाह बना हुआ है।

– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *