बरेली। रेलवे इन दिनों अवैध वेंडरों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। मगर इसके बाद भी अवैध वैंडिंग रूकने का नाम नही ले रही है। कड़ाके की ठंड होने पर ट्रेनों में वेंडरों ने चाय के दाम मनमाने कर दिए। मंगलवार की रात को जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस और अवध आसाम एक्सप्रेस मे 20 रुपए की चाय बेचे जाने की शिकायत रेल कंट्रोल को मिली। बरेली जंक्शन आरपीएफ ने जब चेकिंग की तो अवैध रूप से चाय बेचने वाले दो वेंडर गिरफ्तार किए गए। दोनों वेंडरों के खिलाफ रेल एक्ट अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि अवैध वेंडर अंकित और बंटू किसी तरह से ट्रेन में चढ़ गए थे। यह लोग यात्रियों को निर्धारित मूल्य से अधिक मे वस्तुएं बेच रहे थे। यात्रियों के टोकने के बाद भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। आरपीएफ के मुताबिक सोमवार की रात को सूचना मिली। कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली एक्सप्रेस में वेंडर मनमाने दाम खाद्य वस्तुओं के बेच रहे हैं। 10 रूपए की चाय को 20 रुपए में बेचा जा रहा है। सूचना पर बरेली जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने कोच में चेकिंग की तो आरोपी वेंडर बंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। बंटू सिंह बदायूं का रहने वाला है। जो बिना परमिट के ट्रेनों में वेंडरिंग कर रहा था। वहीं दूसरी ट्रेन अवध आसाम एक्सप्रेस में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया। जिसमे आरपीएफ ने अंकित अवस्थी को गिरफ्तार किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके शिशोदिया का कहना है कि दोनों की शिकायत मिली थी, दोनों को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव
