बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रविवार को क्षेत्र के गांव उनासी मे बना मिनी स्टेडियम मे क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट मे चार टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गांव के प्रधान विद्याराम मौर्य ने किया। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच मे रहपुरा जागीर की टीम जीती। सबसे पहले फिरोजपुर व रहपुरा जागीर की टीम मैच खेलने उतरी। जिसमे रहपुरा जागीर की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच फतेहगंज पश्चिमी व उनासी के बीच खेला गया। जिसमे फतेहगंज पश्चिमी की टीम ने जीत दर्ज की। फाइनल मैच मे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फतेहगंज पश्चिमी टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 78 रन ही बना पायी। रहपुरा जागीर की टीम ने आठ विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर जीत दर्ज की। प्रधान विद्याराम मौर्य ने विजेता टीम को 25 सौ रुपये नगद पुरस्कार व उपविजेता को 15 सौ रुपए नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। टीमों के कप्तान नरेंद्र पाल, अमन गुप्ता, विनोद कुमार, विक्की पाल ने अपनी अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं कमेंटेटर की भूमिका ठाकुर उदित प्रताप कर रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव