बिहार: वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड स्थित रानीपोखर चौक पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। हाजीपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।स्थानीय किसानों का आरोप है,कि लागूराव बिलंदपुर पैक्स कोल्ड स्टोरेज में किसानों द्वारा जमा किया गया आलू को , कोल्ड स्टोरेज संचालिका ने आधे से अधिक आलू को चुपके से बेच दिया, और बाकी आलू को सड़ा दिया गया। किसानों ने इसकी शिकायत प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक जिला पदाधिकारी एवं पैक्स विभाग के अधिकारियों तक को सूचना दिया । परंतु सभी जगह आवेदन देने के बाद भी किसी तरह का कोई मदद किसानों को नहीं मिला । गैर तलब है की अभी आलू की बुवाई का सीजन है ,और किसानों को आलू के बीज के बगैर बुवाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ कोल्ड स्टोरेज में सर रहे आलू से आस-पड़ोस में महामारी जैसी बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ रही है। आसपास के लोग मक्खियों से ज्यादा परेशान हैं । लोगों के बीच यह डर बना हुआ है कि ,मक्खियों के आने से उनके घर अनेक तरह की बीमारियां आ जाएंगे जिस के इलाज कराने में वह सक्षम नहीं है। किसानों ने इसकी जांच उच्चस्तरीय पदाधिकारियों से कराने की मांग पर अरे हुए हैं। तथा समय रहते किसानों को अच्छे आलू के बीज एवं उनके बीज के हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं। जिसमें राजापाकर प्रखंड तथा महुआ प्रखंड ,भगवानपुर प्रखंड के समस्त किसानों ने धरना में भाग लिया। धरना स्थल पर सराय थाना की पुलिस एवं महुआ थाना की पुलिस भी पहुंची। तथा किसानों को समझाया बुझाया बाद में अंचलाधिकारी राजापाकर ने भी किसानों को समझाने बुझाने की कोशिश किया परंतु किसान जिला अधिकारी को बुलाने पर अरे हुए थे।
-रिपोर्ट,कलेश्वर कुमार चौमुंडा, राजापाकर – वैशाली, बिहार