*सफाई कर्मवीर योद्धाओं का स्वागत कर कराया गया जलपान।
बड़ागांव/वाराणसी- कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण महामारी को हराने के लिए जहां देशव्यापी लॉक डाउन जारी है वही गांवो को सुरक्षित बनाये रखने के लिए दवाओं का छिड़काव कर सेनेटाइज व साफ सफाई का कार्य सफाई कर्मयोद्धाओ(कर्मचारी टीम) द्वारा रामेश्वर तीर्थ धाम में शनिवार को बड़े पैमाने पर किया गया। सफाई कर्मवीर टीम के लीडर चिरंजीवी राम व सहायक लीडर कैलाश यादव के अनुसार टीम में 10 सफाई कर्मी (कर्मयोगी) शामिल हैं जो गन्दी सीवर, नालियों, हैंडपंपो के स्थान पर स्प्रे मशीन से एंटी लार्वा दवा का छिड़काव, आस -पास पड़े कूडो की सफाई का कार्य किया गया। रामेश्वर मंदिर, बाजार, धर्मशाला,गली व हर बस्तियों में सघन साफ सफाई किया गया। इस कार्य मे लगे सफाई कर्मी सुभाष प्रसाद, पप्पू राम, रामचन्द्र, पवनेश कुमार,राजेश कुमार, सुजीत कुमार,रीता देवी, अजय यादव, गुलाम सरवर , मोती ,चिरंजीवी, कैलाश यादव का डॉ0 राजेश सिंह, पूर्वप्रधान व पत्रकार के0एल0 पथिक, रामेश्वर मन्दिर पुजारी पण्डित अन्नू तिवारी, विशाल कुमार गुप्ता सहित युवाओं ने माल्यार्पण,पुष्प वर्षा कर सफाई योद्धाओ का स्वागत ,सम्मान करते हुए पारले विस्कुट वितरित किया।
वहीँ सभी सफाई कर्मयोगियों ने संकल्प लिया कि बिना किसी लापरवाही के नियमित सफाई कार्य कर देश मे कोरोना संक्रमण को रोकने का कार्य करेंगे। एडीओ पंचायत सेवापुरी रमेश चन्द्र दुबे ने
लॉक डाउन को पूरी तरह अमल में रखने व बचाव सहित लक्षण की जानकारी देकर कर्म योगियो को रामेश्वर तीर्थधाम में सफाई कर्मयोद्धाओ का अभियान के तहत माल्यार्पण,पुष्प वर्षा कर स्वागत व सम्मान किया गया।