बांसगांव/ गोरखपुर। सहजनवा गिडा से ट्रक खड़ी कर सहजनवा से पैदल जा रहे छह व्यक्तियों को बांसगांव कोतवाल प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बढ़नी चौराहे पर रोककर हालचाल पूछा कि आप लोग पैदल कहां जा रहे हैं| इतने में पैदल जा रहे हो व्यक्तियों ने कहा कि साहब हम ट्रक ड्राइवर हैं सहजनवा से ट्रक खड़ी करके पैदल चल कर अपने गांव बलिया जा रहे हैं कहते ही ट्रक ड्राइवरों का आशु छलकने लगा कि साहब हम लोग कई दिन से भूखे हैं, आंसू देख बांसगांव कोतवाल खुद भावुक हो गए, अपने हाथों से बिस्कुट, नमकीन, ब्रेड, व भोजन कराकर टेंपो मंगाकर कौड़ीराम छोड़ने के लिए साधन की व्यवस्था किए । कोतवाल बांसगांव ने कौड़ीराम चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला से फोन करके कहे किसी तरह कौड़ीराम से बड़हलगंज तक जाने की व्यवस्था की जाए, प्रमोद कुमार त्रिपाठी के इस नेक कार्य से बलिया जा रहे व्यक्तियों ने हृदय से धन्यवाद दिया कि आपने मुझे भरपेट भोजन कराया, बांसगांव कोतवाल प्रमोद त्रिपाठी ने कहा आप लोग हमारा नंबर ले लीजिए रास्ते में कोई परेशानी होती है तो हमसे बात करा दीजिएगा । इतना कहते ही ट्रक ड्राइवरों ने कोतवाल बांसगांव से कहा इस दुख की घड़ी में आपने हम गरीबों को भोजन करा कर साधन की व्यवस्था किए आप हमारे लिए मसीहा हैं , बांसगांव कोतवाल प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा आप की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है मैंने अपना कर्तव्य निभाया ।