*स्वास्थ्य अधिकारी मुख्यालय से ब्लाॅक स्तर तक उपचार की पूरी व्यवस्था रखें अखिलेश सिंह
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा है कि कोरोना को परास्त करने के लिए आवश्यक है कि हम एक कदम आगे की रणनीति रखें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला मुख्यालय से लेकर खण्ड विकास स्तर तक कोविड-19 के नियंत्रण और उपचार की प्रत्येक कड़ी को मजबूत रखा जाए। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 एक नई बीमारी के रूप में दुनिया के सामने आयी है। इसलिए कोविड-19 को परास्त करने की हमारी रणनीति भी विशेष होनी चाहिए। श्री अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह बात कही। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य को भी निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर आॅक्सीजन की कमी न होने पाए। मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि आॅक्सीजन के 200 सिलेण्डर ही प्रतिदिन मिल रहे है। डीएम ने ड्रग इन्सपेक्टर संदीप कुमार को आॅक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता पर नजर रखने के निर्देश दिए। मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि आॅक्सीजनल पैनल बार-बार गडबड कर रहा है। ठीक करने हेतु कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिये कि आॅक्सीजन पैनल व जनरेटर को कल देखें और प्रगति से भी अवगत कराया जाए। उन्होने कहा कि कन्ट्रोल रूम में सभी विभागों के कर्मचारी ड्यूटि पर उपस्थित होने चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी ने अवगत कराया कि कुल सैम्पल 2906 लिये गये है। जिसमें आर0टी0पी0सी0आर0 618, एण्टीजन 2274 और ट्रूनेट से 14 सैम्पल लिये गये। कोरोना पाजीटिव 50 मरीज पाए गए है। उन्होंने सामान के बिलों के भुगतान के संबंध में कहा कि स्वीकृति सामान का मूल्य लिखकर मांग की जाए। उतना पैसा राजकीय मेडिकल काॅलेज को ट्रांसफर कर दिया जायेगा। बैठक में अवगत कराया गया कि राजकीय मेडिकल काॅलेज में आज 30 मरीज डिस्चार्ज हुए है। डाॅ0 एस0एस0लाल ने बताया अब तक राजकीय मेडिकल काॅलेज के 03 तीन मरीज बाहर रैफर किये गये है। मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि आॅक्सीजन सिलेण्डर की पालमपुर तक गाडी आ गयी है। कल तक सिलेण्डर पंहुच जाएंगे। राजकीय मेडिकल काॅलेज से जिला चिकित्सालय में कल 300 सैम्पल भेजे। आज भी 300 सैम्पल भेजे है। कल की रिपोर्ट अभी नही मिली है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एस0बी0सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रदीप कुमार सिंह,एसपी टैªफिक प्रेमचन्द, मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ0 डी0एस0मार्तोलिया, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, वित्त नियंत्रक राजकीय मेडिकल काॅलेज लियाकत अली, डाॅ0 एस0एस0लाल एस.आई.सी., सहायक नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 कुनाल जैन तथा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी