शाहजहांपुर- शाहजहाँपुर जनपद की तहसील जलालाबाद कोतवाली के विल्कुल पीछे बंद मकान में लाखों की चोरी हो गयी । शाहजहांपुर के तहसील व कोतवाली जलालाबाद नगर के मोहल्ला महाजन निवासी हरिओम क्षत्रिय के बंद पड़े मकान से बुधवार रात्रि को चोरों ने मकान के अंदर से लाखों रुपए का हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए हैं।
100 डायल और कौतवाली को सूचना देनें पर पहुंची पुलिस ने डाॅग स्कवायड के साथ मौका मुआयना कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं पुलिस व परिजनों द्वारा बताया गया है कि पूरा परिवार प्रयाग राज व बनारस गया हुआ था आज सुबह आते वक्त देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ पड़ा था एवं नगदी और जेवर सभी गायब थे जिसको लेकर परिवार काफी सदमें में है।
जलालाबाद नगर के सदर निवासी सर्राफा व्यापारी अपने पूरे परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गए थे वापस आने पर जब मकान खोला तो उनके होश उड़ गए अंदर जाकर देखा तो सभी कमरे के ताले टूटे हुए थे पुलिस को सूचना देने पर मौके पर कोतवाल तथा सीओ ने पहुंचकर जांच पड़ताल की
कोतवाली के ठीक पीछे रहने वाले सर्राफा व्यापारी हरि क्षत्रिय के यहां कथा का आयोजन किया हुआ था कथा के समापन के बाद सर्राफा व्यापारी अपने पूरे परिवार के साथ बनारस विंध्याचल प्रयागराज अयोध्या आज जगह पर दर्शन करने के लिए 28 अक्टूबर 2018 को गए हुए थे तीर्थ यात्रा के बाद आज दिनांक 1 नवंबर को जब वह सपरिवार घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनका उनके मकान के ताले टूटे हुए हैं यह देख कर सहारा परिवार सकते में आ गया अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे कमरों के अंदर रखी अलमारी के लाकर भी टूटे हुए थे यह देख कर सर्राफा व्यापारी ने कोतवाली ने कोतवाली में सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल हरेंद्र सिंह ,सीओ शिव प्रसाद दुबे ,कस्बा इंचार्ज राकेश सिंह ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की सर्राफा व्यापारी ने बताया की उनके लाखों रुपए के जेवर तथा नगदी चोर चुरा ले गए सीओ शिव प्रसाद दुबे ने बताया की जिस प्रकार से चोरी हुई है। उससे अंदाजा पड़ता है कि व्यापारी के किसी निकटतम निकटतम व्यक्ति को यह मालूम था की यह सभी परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर गये हुए हैं।फिलहाल मौके पर डॉग स्कॉट तथा फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है।
परिजनों के अनुसार कमरे से 1 जोड़ी सोने की झुमकी, 2 जोड़ी सोने के टॉप्स, 1 जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने की सीता रामी, 4 सोने की चूड़ियां ,3 सोने के अंगूठी ,दो सोने की जंजीर ,2 जोड़ी चांदी की पायल,तथा 30 हजार नगद इसके अलावा उनके पुत्र मोहनलाल के कमरे से एक हार ,एक जोड़ी झाले, 1 जोड़ी झुमकी, सोने के सुई धागा, सोने की अंगूठी ,दो सोने के मंगलसूत्र, एक सोने की कंठी, 3 जोड़ी चांदी की पायल ,सोने का टीका, सोने की नथ, चार सोने की चूड़ियां, 4 जोड़ी चांदी के बिछिया, एक सोने की जंजीर तथा लगभग 60 हजार नगद तथा व्यापारी के दूसरे पुत्र शिवम के कमरे से पांच सोने के अंगूठी, एक जोड़ी झाला, दो सोने की जंजीर ,तीन सोने का पेंडल, एक सोने की बाली, सोने का टीका, चांदी की करधनी, 7 जोड़ी चांदी की पायल,6 जोड़ी चांदी के बिछिया, एक सोने की कंठी, एक सोने की बच्चा-बच्चा अंगूठी,तथा 45,000 नगद रुपया चोरी हुआ है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा