Breaking News

कोटेदारो ने दी ए आर ओ को भव्य विदाई

कोंच(जालौन) कोंच के लोग बहुत अच्छे लोग है जिनके स्नेह और प्यार को कभी भुला नही पाएंगे यह बात तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय में एक भव्य विदाई समारोह में बोलते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अखिलेश कुमार सरोज ने व्यक्त किये उन्होंने कहा कि जब मैं कोंच में आया तो मुझे बड़ा अटपटा लगा लेकिन कुछ दिन गुज़ारने के बाद यहाँ के लोगो से परिचित हुआ तो लगा कि कोंच में भी बहुत अच्छे लोग है मेरे कार्यकाल में मैंने किसी का कोई बुरा नही किया और मेरा प्रयास रहा कि मुझसे कोई दुखी न रहे मेरे कार्यकाल में कोटेदारों ने भी अपने काम के प्रति कार्य किया है मैं जहां भी रहू कोंच के लोगो की मुझे हमेशा याद आती रहेगी मैं बहुत दुखी कि मैं आपके बीच से जा रहा हु लेकिन नौकरी में स्थान्तरण प्रक्रिया स्वाभाविक प्रक्रिया है इस विदाई समारोह में कोटेदार और आईरा के नगर अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी पूर्ति विभाग के लिपिक चंद्रशेखर निषाद कार्यालय के चाँद मुहम्मद(गुड्डू) राकेश अवस्थी राममोहन अग्रवाल करणसिंह यादव रामबिहारी रेजा अतुल झा सन्तोष वर्मा मानसिंह चौहान राजू शिवहरे दिलीप अरुसिया भास्कर माणिक सतीश छावला रविन्द्र वर्मा देशराज अहिरवार महेन्द्र झा कृष्णकुमार गुप्ता मथुरा बसीठ आशीष रेजा हिदायत अली जितेंद्र राजीपुरा वीरेन्द्र पाठक खजूरी आदिल प्रदीप पटेल चमरसेना सहित तमाम लोगो ने ए आर ओ को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी।

अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *