कॉलोनी में हुई भाजपा की पिछड़े वर्ग की संगोष्ठी

फतेहगंज पश्चिमी/बरेली- कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा की बसंत विहार कॉलोनी में आज शाम 6:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के पिछड़े वर्ग की एक संगोष्ठी संपन्न हुई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष अजय सक्सेना ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ तथा पार्टी की जनहितकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करना चाहिए। विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सरकार में भारतवर्ष नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।उन्होंने आगे कहा कि श्री मोदी जी के नेतृत्व का ही प्रभाव है कि भारत फ्रांस को पछाड़कर विश्व की छठी आर्थिक शक्ति बन सका। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को तन मन धन से जुटकर एक बार पुनः प्रचंड बहुमत से भगवा विजय पताका फहराकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की अदूरदर्शी नीतियों के कारण ही भारत अभी तक विकासशील देश ही बना हुआ है, यदि कांग्रेस से एक-चौथाई समय तक ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही होती तो भारत कब का विकसित देश बन चुका होता। कश्मीर समस्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार ही है जिसने सीमा पर फौजियों को खुली छूट दे रखी है कि आप को गोली चलाने के लिए उधर से गोली आने का इंतजार नहीं करना है।उन्होंने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट आदेश दे रखे हैं कि उधर से गोली की आशंका भी हो तो तुम गोला दागो और हाँ भारतीय फौजियों को पहले की भाँति गोलियों के खोखे भी अब ढूँढकर नहीं देने पड़ते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश मंत्री पूरनलाल लोधी ने कहा कि सिर्फ भाजपा ही पिछड़े, दलित, शोषित और वंचितों की असली हितेषी पार्टी है।अन्य सभी पार्टियों ने तो इन्हें तेजपात के पत्ते की तरह इस्तेमाल किया है। उन्होंने सबसे अपील की कि सब को एकजुट होकर माननीय नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा पिछड़ा वर्ग के मंडल अध्यक्ष सूबेदार मेजर राम सिंह के आवास पर हुआ। इस दौरान सौरभ पाठक, राजेश राजपूत, राज राजपूत, गौरव मिश्रा, ओमेंद्र चौहान, कन्हैया लाल सक्सेना तथा नेतराम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *