फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कस्बे के एक कॉलेज में पढ़ रही एमबीए की छात्रा ने प्रबंधन को छात्रवृत्ति वापस न लौटाने पर कॉलेज में उसे पेपर में न बैठने की चेतावनी दी। इतना ही नहीं उसके साथ कॉलेज में मारपीट भी की गई। पीड़िता ने थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को वीडियो दिखाया लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। छात्रा ने अब एसएसपी से मामले की शिकायत की है। आपको बता दें कि थाना प्रेमनगर के साईं धर्म कांटा के पास रहने वाली आदित्य गंगवार पुत्री महेश चंद्र ने बताया कि बह फतेहगंज पश्चिमी स्थित एक निजी कॉलेज से एमबीए कर रही है। उसने अपनी कॉलेज की फीस जमा कर दी। इसके बाद भी उसे परीक्षा देने से रोक दिया गया। उस पर दबाव बनाया जा रहा है कि उसे सरकार ने जो छात्रवृति भेजी है। वह उसे निकालकर कॉलेज प्रबंधन को दे। ऐसा न करने पर उसे पेपर में बैठने नही दिया जाएगा। छात्रा ने 29 जुलाई को कॉलेज के प्रबंधन से इस बारे में बातचीत की तो वहां के लोगों ने छात्रा के साथ मारपीट की। छात्रा ने फतेहगंज पश्चिमी पुलिस से मामले की शिकायत की और वीडियो भी दिखाया लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की। शुक्रवार को छात्रा अपने पिता के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और मामले की शिकायत की। एसएसपी ने सीओ मीरगंज को मामले की जांच के आदेश दिए है।एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर सीओ को जांच के आदेश दिए गए है। यदि उसके आरोप सही है तो कॉलेज प्रबंधन के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव