फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान के तहत दौड़े अधिकारी व स्वयंसेवक व अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में भी हुआ आयोजन

बरेली। जिले मे स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन टू अभियान का आयोजन किया। अभियान की शुरुआत कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने की। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। रोजाना आधा घंटा व्यायाम के संकल्प के साथ स्वयं को स्वस्थ्य रखकर फिट इंडिया के लक्ष्य को साकार करना है। कार्यक्रम समन्वयक डा. सोमपाल सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर सहायक कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य, चीफ प्रॉक्टर प्रो. जे एन मौर्य, सुरक्षा प्रभारी सुधांशु कुमार, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डा. राजीव यादव कॉलेज बरेली और स्वयंसेवक मोहित शर्मा, दीपांशी, प्रीति, अलीशा, नेहा, रिचा, संजना, आदित्य, मनीष, विशाल, कमल के साथ अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे। बही वीरांगना रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया रन टू का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डा. अनु महाजन ने बताया कि फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज के माध्यम से नागरिकों से अपने जीवन में प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट शारीरिक गतिविधियों में शामिल करने का संकल्प का आह्वान किया जाएगा। प्राचार्य डा. मनीषा राव, प्राध्यापक डा. संध्या सक्सेना, डा. संजय बरनवाल, डा. रंजू राठौर, सचिन गिहार, प्रद्युमन, अंबुज, कार्यक्रम अधिकारी डा. फौजिया खान, छात्राए स्वाति, रुखसार, किरण, नेहा, सुमन, शीतल आदि उपस्थित रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।