बिहार/मझौलिया- मझौलिया प्रखंड के नौतन खुर्द स्थित राजकीय मद्य विद्यालय में बने क्वारन्टीन सेंटर में ससमय खाना नही देने को लेकर प्रवासियों ने शुक्रवार के दिन रोष पूर्ण प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस सेंटर में तकरीबन सौ से ज्यादा प्रवासी ठहरे हुये है, शौचालय के नाम पर एक मात्र शौचालय है, डॉक्टर की टीम भी जांच करने नही आती है, नही समय से खाना दिया जाता है।इस संदर्भ में अंचलाधिकारी जौवाद आलम से पूछने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।जांच की जा रही है।जल्द ही प्रवासियों के हो रहे परेशानी को दूर किया जायेगा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट