कैफी आज़मी ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन 6 टीमों ने लिया हिस्सा

आजमगढ़ : ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत आवक में मशहूर शायर कैफी आज़मी की याद में चल रही कैफी आज़मी ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें मंगरावा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 5 विकेट टेकर 98 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें अब्दुल्लाह 29 रन ,अरमान 15, साकिब 8 ,हसन 5 ,नवीन 4 , आरिफ 8 बनाए। जवाब में उतरी सहरिया की टीम ने छठे ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाकर जीत दर्ज की। जिसमें सलमान 25, सादिक 37 तथा जयसिंह 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरा मैच सेवन स्टार क्लब छाऊ व सरसेना खालसा के बीच खेला गया था सेवन स्टार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो 10 ओवरों में 6 विकेट लेकर 115 रन हासिल की जिसमें आसिम 13 ,इसरार 9 ,अकबर 26 , नदीम 5 ,काशीम38, सुनील 3 रन बनाए । जवाब में उतरी सरसेना खालसा की टीम ने 8 ओवर में मैच को जीत लिया जिसमें प्रमोद 29 , दीपक 36 , राहुल 23 ,के टी 29 रन बनाकर नॉटआउट रहे, तीसरा मैच सगड़ी व अदरसपुर के बीच खेला गया जिसमें पहले सगड़ी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 98 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें सौरभ 31, प्रदीप 4, मुलायम 38, संदीप 4 ,सेराज 19 तथा अतिरिक्त 9 रन बनाए। जवाब में उतरी आदरस पुर की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 8 ओवर में 65 रन पर ही सिमट गई जिसमें रोनी सर्वाधिक 48 रन बनाए, दूसरे राउंड का मैच सगड़ी व सर सेना खालसा के बीच खेला गया जिसमें सगड़ी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 6 विकेट पर 63 रन बना पाई जिसमें प्रदीप 32, सौरभ 0 ,मुलायम 5, संदीप 6, राजेश 0 रन बनाए जवाब में सरसेना खालसा की टीम ने छठे ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली जिसमें प्रमोद 9, प्रदीप 39, केपी राज 10 रन बनाए। मैच के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख रानी की सराय हाजी इसरार अहमद ने कैफ़ी आज़मी ट्रांसफॉर्मर के अध्यक्ष जाहिद खान को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे मैच से जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा वहीं कैफी आज़मी के नाम पर मैच करा कर अपने महापुरुषों को सम्मान करने का अवसर प्रदान किया है इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है। इस मौके पर मोहम्मद अफगान, सुजीत, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद नासिर, कौशल, सैद लाबरिया, राशिद , राजेश आज लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *