केक काटकर मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

आज़मगढ़- समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर गुरुवार को जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलम बदी, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पार्टी के संस्थापक व वर्तमान में संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेताजी के जन्मदिन पर आगामी चुनाव में पीएम मोदी को प्रधानमंत्री की गद्दी से उतारने का संकल्प लिया गया। वहीं नगर पंचायत अतरौलिया स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आजमगढ़ के सांसद मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह के 80 वें जन्मदिन के उपलक्ष में केक काटकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की। सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दिए। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि नेताजी गरीब पिछड़े दलित आदि के हक की लड़ाई के लिए लड़ें और किसी भी पिछड़े दलित के साथ अन्याय ना हो उसके लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं इस मौके पर श्री दामोदर प्रजापति (विधानसभा अध्यक्ष), श्री नरेंद्र नाथ यादव (विधानसभा महासचिव), श्री सुभाष चंद जयसवाल (अध्यक्ष नगर पंचायत अतरौलिया), श्री चंद्रशेखर यादव (पूर्व ब्लाक प्रमुख), श्री चंदजीत यादव (जिला पंचायत सदस्य), श्री रणजीत राजभर (उपाध्यक्ष), वर्मन यादव जी (जिला सचिव), संजय मिश्रा (अध्यक्ष युवा यूथ विधानसभाअतरौलिया), आशीष सोनकर (कोषाध्यक्ष युवा यूथ), शीतला निषाद (जिला पंचायत तेजापुर), राजा राम सिंह, राम पलट गुप्ता, रामहित प्रधान, गिरी बाबा, रामधारी यादव, जगन्नाथ, सचिन, राजू पांडे, उदय भान यादव, जय प्रकाश यादव, बलवंत यादव, हरिराम बागी, सिकंदर राजभर, ब्रह्मदेव यादव, हरी लाल राजभर, दशरथ यादव, रामनाथ सोनकर हरि सोनकर राधेश्याम लीडर आदि लोग उपस्थित थे। फ़ूलपुर तहसील के अम्बारी में सपा नेता अजय यादव के आवास पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की जयन्ती सपा वरिष्ठ नेता त्रिलोकी नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में केक काटकर धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की 80 वीं जयन्ती पर लोगो दीर्घायु होने की कामना की। सपा वरिष्ठ नेता त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जनभावना के अनुसार समाजवादी बिचारधारा को प्रमुखता से देश प्रदेश ने अभियान चला कर जोड़ने का काम किया । जो आज पूरे जनमानस में आदरणीय है। इस अवसर पर अजय यादव, केदार भारती, अनीस अहमद, प्रभात यादव, आदित्य, हरिश्चंद यादव, अशोक यादव, प्रेमलाल यादव, जयशंकर मौर्य, आदि लोग रहे। संचालन अजय यादव ने किया ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *