केंद्रीय मंत्री ने मीरगंज क्षेत्र के कई गांवों में लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं

मीरगंज, बरेली। केद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने रविवार को मीरगंज क्षेत्र के बहरोली गांव पहुंचे और केंद्र सरकार की कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पांच बुजुर्ग ग्रामीणों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। बरिष्ठ भाजपा नेता और दुनका के प्रभारी तरुण गंगवार ने बहरोली गांव मे राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना कराने का केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया। भानु प्रताप सिंह फौजी ने रामगंगा के कटान से हर साल बरसात मे गहवरा गांव की सैकड़ों बीघा जमीन तबाह होने की बात कही और नदी किनारे पत्थरों की ठोकरें बनवाने का अनुरोध किया। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने बताया कि क्षेत्रवासियों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री गंगवार की पैरवी से रामगंगा खादर के सभी गांवों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए 38 स्थानों पर डीप बोर ट्यूबवेल बनवाए गए है। पूरी रामगंगा खादर बेल्ट के सभी गांवों मे जल्द ही शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भाजपा के जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बहरोली के अलावा चुरई दलपतपुर और सिंधौली गांवों में भी चौपाले लगाई। चौपालों में पोलिंग बूथ अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों और पार्टी के अन्य बहुत से प्रमुख पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ ही आरएसएस के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, अशोक मोहन गंगवार, पूर्व चेयरमैन मुन्ना गुप्ता, सोमपाल शर्मा, तेजपाल सिंह फौजी, भगवान सिंह गंगवार, मंजू कोरी, रोली भदौरिया, आरएसएस से दीपक सोनकर, संजीव शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, बाबूराम तुरैहा, बूथ अध्यक्ष जानकी प्रसाद, नरेंद्र कुमार, अखिलेश मिश्रा, स्वतंत्र सेनानी भीमसेन गंगवार, रजनीश सागर, मीडिया प्रभारी राजीव गंगवार आदि भी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *