कीचड़ से होकर विधालय पहुंचने को मजबूर है छात्र

*आराजी लाइन ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंचना है तो कीचड़ से होकर जाना होगा
*केंद्र परिसर में ही संचालित होता है प्राथमिक विद्यालय
*बच्चों को होती है भारी फजीहत

वाराणसी/राजातालाब- आराजीलाइन ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंचना आसान काम नहीं है। केंद्र के बाहर जहां एक तरफ भारी मात्रा में गिट्टी तथा बालू पड़ा हुआ है वहीं दूसरी ओर ठीक गेट के सामने गड्ढे में बरसाती पानी भरा हुआ है। गेट के सामने से बच्चों तथा शिक्षकों को वहां पहुंचना लगभग मुश्किल है। पूरे बरसात ब्लॉक संसाधन केंद्र आराजी लाइन का यही हाल था। ब्लॉक संसाधन पर खंड शिक्षा अधिकारी बैठते हैं तथा यहां सैकड़ों शिक्षक दिन काम के सिलसिले में आते रहते हैं।बावजूद इसके केंद्र के मुख्य द्वार के सामने कीचड़ और पानी लगा हुआ है। ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में ही ठीक सटा हुआ प्राथमिक विद्यालय कचनार राजातालाब भी है। इसमें छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए रोजाना आते हैं। बच्चे किसी तरह पानी से होकर गुजरते हैं।बच्चों के परिवारी जन हमेशा बच्चों के पैर व शरीर में कीचड़ और पानी लगने की शिकायत करते रहते हैं। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगिराज पटेल सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, मुकेश प्रधान, महेंद्र राठौर, मनोज पटेल, दिनेश सिंह यादव, गुड्डू यादव,अजय जायसवाल का कहना है कि जब खंड शिक्षा अधिकारी के बैठने वाले स्थान ब्लॉक संसाधन केंद्र ही इतनी खराब स्थिति में है तो विद्यालयों के दुरुस्त होने की कैसे कल्पना की जा सकती है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *