बिजनौर/शेरकोट- समना सराय शेरकोट में रामलीला का विधि विधान के अनुसार शुभारंभ किया गया गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा है । इस मौके पर वीती रात्रि मुख्य अतिथि के रूप भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अवनीश चौहान को फीता काटकर मंचन का शुभारंभ करने का मौका मिला अवनीश चौहान ने सभी राम भक्तों से रामलीला से कुछ सीखने का आह्वान किया इसके लिए किसान मोर्चा के सदस्य समना सराय रामलीला कमेटी का आभार व्यक्त करता है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में यह अफसर दिया इसके लिए सभी कमेटी क़े सदस्य आभारी है और इस मौके पर अवनीश चौहान ने सभी नगर वासियो से अपील करते हुए दो टूक कहा रामलीला मंचन को शांति पूर्वक देखें और कोई विवाद ना करें और शांति व्यवस्था बनाए रखें अगर कोई साथी रामलीला मंचन में अटकल पैदा करता है तो उसके खिलाफ हम और रामलीला कमेटी कार्रवाई करेगी और इस मौके पर उपस्थित कमैटी के प्रधान सहित भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अशीष शर्मा, सुभाष सैनी , जयपाल चौहान , पदम् चौहान , अशोक कुमार, करतार सिंह , कल्याण सिंह चौहान , दिनेश सैनी ,सुनील, शुभम बिड़ला , जितेंदर , लवी सिंह ,विपिन कुमार रवि ,छोटे लाल दुकानदार , सुखलाल सिंह,नरेंदर कुमार शर्मा ,बबलू कुमार ,सोनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट अमित कुमार रवि
किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अवनीश चौहान ने रामलीला मंचन का फीता काटकर किया शुभारंभ
