किसान मसीहा चौधरी अजित सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर रालोद कार्यकर्ताओं ने किया वैदिक यज्ञ

मुजफ्फरनगर- राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यलय सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर पर आज किसान मसीहा पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रधेय चौधरी अजित सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एकत्र रालोद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीओ द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से यज्ञ किया गया । यज्ञ उपरांत उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला जिसमें विचार रखते हुये रालोद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा सभी समाज को जागरूक बनाने के लिए किसानों को नई दिशा और ऊर्जा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रधेय चौधरी साहब का जाना किसान व मजदूर वर्ग के लिये कभी न भरने वाला शून्य छोड़ गये है । श्राद्धये चौधरी साहब का सम्पूर्ण जीवन त्याग, समर्पण और संघर्ष की एक अनूठी मिसाल था ।
उन्होंने हमेशा किसानों, दलितों, पिछड़ों सहित समाज के समस्त गरीब व कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था । आज रालोद कार्यलय पर श्रद्धांजलि सभा में रालोद निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व मंत्री धर्मबीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज़ सिंह, बृह्मसिंह बालियान, तरसपाल मलिक, नुरसलिम राणा, राव वारिश, शिवान सैनी, धर्मेंद्र तोमर, अंकित बालियान, कमल गौतम, अजित राठी, राजकुमार राजोरिया,राजपाल मास्टर जी पंकज राठी,विनोद मलिक, ओमकार तोमर, गुड्डू प्रधान जी, विदित मलिक, सुधीर भारतीय, अंकित सहरावत, सतबीर वर्मा, धर्मेंद्र राठी,विकुल राठी , सोनू दतियाना, विनोद, जयवीर, जगपाल नेता जी, विकास ,भूपेंद्र प्रधान, संजय राठी,आदि रालोद कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *