बरेली। शहर में किला पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पांच तमंचे और तीन अर्द्ध बने तमंचे सहित उपकरण बरामद हुए है। किला पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया। किला इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के मामले में भोजीपुरा से जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट के खंडहर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है। इसके बाद इंस्पेक्टर ने टीम गठित कर संजय ट्रांसपोर्ट के खंडहर में दबिश दी। जहां से पुलिस ने थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव जालिमनगला के रहने वाले खूबकरन पुत्र राममूर्ति लाल को मौके से तमंचे बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से पांच बने हुए तमंचे और तीन अर्द्ध बने तमंचे के साथ तमंचा बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी भोजीपुरा से अवैध तमंचा बनाने के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस हिरासत में खूबकरन ने बताया कि प्रधानी चुनाव की वजह से इन दिनों तमंचा की बिक्री काफी बढ़ गई है। इसके साथ ही 5 से 6 हजार मे बिकने वाला तमंचा भी इन दिनों दस हजार रुपए में बिक रहा है। जिस वजह से बह रोजाना कई तमंचे बनाकर हजारों रुपए में बेच रहा है।।
बरेली से कपिल यादव