*छोटे और हल्के वाहनों पर नहीं है कोई प्रतिबंध भारी वाहनों पर बड़ागांव-कपसेठी पुलिस मेहरबान
*फर्राटा भरते भारी वाहनों का जांच कर चालान काटा जाएगा….अर्जुन सिंह
वाराणसी/सेवापुरी -क्षतिग्रस्त कालिका धाम सेतु से भारी वाहनों के आने जाने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कालिका धाम वरुणा नदी पर बने सेतु में आयी दरार के चलते भारी वाहनों का आवागमन विगत एक माह पूर्व बंद कर दिया गया था।जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने ऐसा किया है।एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने विगत दिनो कहा था की बड़े वाहनों को भदोही से कपसेठी आने जाने की वैकल्पिक व्यवस्था दी गयी है।सेतु पर से केवल भारी वाहनों को ही रोका गया है बाकी छोटे और हल्के वाहन जायेंगे।पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता के अनुसार कछवा कपसेठी-बाबतपुर राजमार्ग संख्या 98 में किमी 14 पर कालिका धाम वरुणा सेतु में दरार दिखने की वजह से भारी वाहनों पर रोक लगायी गयी है।इस दौरान छोटे और हल्के वाहन को रोका नही गया है।मरम्मत कार्य के बाद भारी वाहनों को छोड़ा जाएगा।इस दौरान यातायात की व्यवस्था की जिम्मेदारी यातायात विभाग को दी गयी है।लेकिन आश्चर्य चकित कर देने वाली बात तो यह है कि भारी वाहन प्रतिबंधित होने के बावजूद भी वर्तमान समय में कपसेठी बड़ागांव पुलिस के मेहरबानी के कारण भारी वाहन क्षतिग्रस्त सेतु पर धड़ल्ले से फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं।वही इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बड़ागांव अर्जुन कुमार सिंह का कहना रहा कि इस तरह की हरकतें अगर भारी वाहन के चालक करते हैं तो सेतु पर जांच कराते हुए पकड़े जाने पर चालान काटा जाएगा।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा