कार्यों मे लापरवाही बरतने पर अवर अभियंता मीरगंज निलंबित

मीरगंज, बरेली। जनपद के शाही विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता (जेई) द्वारा कार्यों मे लगातार लापरवाही बरती जा रही थी। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ने शिकायतों की जांच कराने के बाद जेई साबिर खां को निलंबित किया है। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत वितरण केंद्र शाही मे तैनात अवर अभियंता साबिर खां को निर्देशित करने के बाद भी विभिन्न विभागीय कार्यों जैसे राजस्व वसूली के लिए निर्धारित तिथि व स्थानों पर कैंप नही लगाने, विधायक समेत जनप्रतिनिधियों व अध्यक्ष नगर पंचायत आदि के फोन रिसीव न करने की कई शिकायतें मिली थी। इसके अलावा बिजनेस प्लान 2023-24 के पूर्ण हुए कार्यों की ईआरपी पर एमबी न करने एवं प्रोजेक्ट क्लोजर मे लापरवाही बरतने, वर्तमान में चल रही महत्वपूर्ण एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम संख्या मे पंजीकरण कराने, उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने की शिकायतें सही मिलने पर जेई साबिर खां को निलंबित करते हुए एक्सईएन द्वितीय ग्रामीण कार्यालय से संबद्ध किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *