बिहार/मझौलिया – भारतीय गणतंत्र के 70वे पावन अवसर पर प्रखंड मुख्यालय सहित दूर दराज के सभी सरकारी गैर सरकारी विघालयों कार्यालयों सार्वजनिक प्रतिष्ठानों मे पूरे राजकीय सम्मान के साथ झंडोत्तोलन किया गया।प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी, अंचल में सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा मनरेगा मे कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डा.सलाम आंगनबाड़ी कार्यालय में सीडीपीओ निरुपमा शंकर थाना में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता चीनी मिल मे निदेशक सीएल शुक्ला बीआरसी भवन में बीडीओ गुरु देव प्रसाद गुप्ता तथा कन्या विघालय मे प्रधानाध्यापक सीमा सिंह, आर .के . इंटरनेशनल स्कूल में राजेश कुमार कुशवाहा ने झंडोत्तोलन किया ।वहीं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की सुरुवात दीप प्रज्वलन कर तथा फीता काटकर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हाकिम सिंह,प्रबीन यादव,विद्यानंद शर्मा ,आदि मंच पर उपस्थित थे। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,नशा मुक्ति अभियान,तथा समाज मे फैले भ्रष्टाचार के विरुद्ध नाटक प्रस्तुत किया गया । इस मौके पर विधालय के शिक्षक परमानंद कुमार ,अजित कुशवाहा, सरफे आलम,हरिनंदन राम,मनीष यादव,उपेंद्र कुमार ,रबिन्द्र ठाकुर ,महेश कुमार ,निशु कुमार यादव शिक्षिका मनीषा कुमारी ,तनुजा कुमारी आदि उपस्थित रहे । बताते चले कि पंचायत में मुखिया आशीष भट्ट, गुदरा मुखिया देव शरण प्रसाद डुमरी मुखिया अल्का राय,लालसरैया मुखिया मेनका देवी, बखरिया मुखिया बच्चिया देवी, महनवा मुखिया रामलखन ठाकुर, माधोपुर मुखिया मीरा देवी, बरवासेमरा घाट मुखिया अरविंद कुमार गिरी अहवरशेख मुखिया कलावती देवी बिसम्भरपुर मुखिया मुकेश कुमार सहित पैक्स अध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद, शत्रुध्न कुमार सिंह, महम्मद ईरफान, प्रतिमा सिंह, गोपी चंद यादव, कुंदन कुमार,सरपंच नीरु श्रीवास्तव, बिहारी रामआदि ने भी झंडा फहराया।अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी ने भारतीय संविधान का पालन करने,ईमानदारी बरतने, तथा कर्तव्य निष्ट बनने का संदेश दिया।थाना में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने आकर्षक परेड की सलामी ली।गणतंत्र दिवस के अवसर पर विघालयों मे राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धुम मची रही।सारा प्रखंड गणतंत्र दिवस के पावन पर्व का जश्न मे डूबा रहा।राष्ट्रीय एवं देश भक्ति गीतों से वातावरण गूंजित रहा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट