भारत माता इंस्टीट्यूटट राजातालाब में ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस

वाराणसी/रोहनियां – भारत माता इंस्टीट्यूट आफ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी राजातालाब में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक प्रस्तुति दिया। समारोह का उद्घाटन हंस नारायण शर्मा, जीत लाल पटेल, तेज बहादुर पटेल द्वारा तिरंगा लहरा व राष्ट्रीय गान गाकर किया गया। इस दौरान छात्रों ने देशभक्ति गीत पेश किए गए। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि तेज बहादुर पटेल विशेष अतिथि के रूप में हौसला प्रसाद सिंह, श्री राम पटेल, डा. राजेंद्र पटेल, जीत लाल पटेल, हंस नारायण शर्मा, वंश नारायण शर्मा प्रिंसिपल व समस्त विद्यालय परिवार ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
*राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राजातालाब के व्यापारियों समाज सेवियों ने मनाया गणतंत्र दिवस*

राजातालाब बाजार में आज गणतंत्र दिवस युवा व्यापारी समाजसेवी मनोज पटेल की अध्यक्षता में मनाया गया। गणतंत्र दिवस आयोजन की शुरूआत युवा व्यापारी सतीश पटेल, राज कुमार गुप्ता, राकेश विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय झंडे को सलामी देकर की। इस दौरान व्यापारियों ने देश भक्ति की कविताएं, गीत पेश करके सभी का मन मोह लिया।|

युवा व्यापारी समाज सेवियों ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी अंत में गरीब बच्चों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस के आयोजन का समापन किया गया इस दौरान मनोज पटेल, सतीश पटेल, राजकुमार गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, माइकल उर्फ बाबू लाल सोनकर, साबिर अली, सच्चे लाल विश्वकर्मा, मुन्ना लाल पटेल, अक्षैबर भारती, डॉ राम वृक्ष चौहान, संजय, रामबचन, शहजाद, मो. नसीम समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय(राजकुमार गुप्ता)वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।