काकोरी स्टेशन पर नये डीआरएम ने शहीदों को किया याद

बरेली। गुरुवार को काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस काकोरी स्टेशन पर मनाया गया। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के नये डीआरएम राजकुमार सिंह ने काकोरी स्टेशन पर पहुंचकर निरीक्षण किया। अंग्रेजों से सरकारी खंजाना लूटने वाले तीनों वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नौ अगस्त1925 को काकोरी काण्ड हुआ था। भारत की आजादी को पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह ने अंग्रेजों से सरकारी खजाना लूटा था। अंग्रेज सरकारी खजाना सहारनपुर से लखनऊ को ट्रेन से ले जा रहे थे। तीनों वीर शहीदों ने पूरी रणनीति के साथ उस खजाने को काकोरी स्टेशन पर लूट लिया था। जो एतिहासिक घटना थी। इस घटना से देश के वीरों ने अंग्रेज़ों के दांत खट्टे कर दिए थे। काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस कार्यक्रम मे अपर मण्डल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक सुधीर कुमार , स्टेशन अधीक्षक काकोरी स्टेशन केएस परिहार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षण मनीष बाजपेई, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरएस चौबे तथा अन्य रेल कर्मचारियों ने मण्डल के काकोरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वीर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *