बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्वे की पुलिस चौकी पिछले कई दिन से सुर्खियों में बनी हुई थी कि यहां कई दिनों से चौकी इंचार्ज का पद रिक्त चल रहा था।एसएसपी बरेली ने कई इंचार्ज इधर से उधर किए।उसी में बरेली पुलिस लाइन से आये एसआई सुभाष चंद्र ने सोमवार को थाने में आकर कार्यभार संभाल लिया।क्षेत्र में अमन शांति को कायम रखने,लूटपाट व समाज विरोधी तत्वों पर नकेल कसने के लिए विशेष नाकाबंदी की मुहिम शुरू की जाएगी।यह विचार नवनियुक्त पुलिस चौकी फतेहगंज पश्चिमी के एसआई सुभाष चंद्र ने पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए उनकी ओर से क्षेत्र में विशेष मुहिम चलाई जाएगी।क्षेत्र में अगर किसी भी जगह पर कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो वे इस संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट