Breaking News

कश्यप दिव्या ज्योति सेवा सोसायटी ने शिक्षा के प्रति जागरूकता को किया प्रोत्साहित

सोनभद्र /रेणुकूट- विगत कई वर्षों से जनपद में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था कश्यप दिव्या ज्योति सेवा सोसायटी आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करती रही है इसी कड़ी में आज सांसद ग्राम नंगवा दुद्धी में 32 छोटे बच्चों को स्लेट,पेंसिल, किताब तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री का वितरण सोसायटी अध्यक्ष सुभाष राय ने किया । उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे जब काफी बड़े हो जाते हैं तब उन्हें प्राइमरी स्कूल भेजते हैं । आप उन्हें सही समय पर स्कूल भेजे ताकि सही समय पर अपनी शिक्षा,डिग्री पूरी कर देश हित में अपना लंबा समय योगदान कर सकें । इसलिए छोटे बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा पर सोसायटी का विशेष जोर रहता है । शिक्षा हम सभी के जीवन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सफलता और सुखी जीवन प्राप्त करने के लिए जिस तरह स्वस्थ शरीर के लिए भोजन आवश्यक है उसी तरह उचित शिक्षा प्राप्त करना बहुत आवश्यक हैं। व्यक्ति का विकास करके शारीरिक, मानसिक व सामाजिक मानक प्रदान करती है। हम लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन करती है । शिक्षा द्वारा ही हम अपने गुणों में परिवर्तन करके अपने देश के विकास में परिवर्तन कर सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोबरन का योगदान सराहनीय रहा । अभिभावकों सहित बच्चे उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राजेन्द्र कुमार शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *