Breaking News

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर स्कूल प्रबंधकों ने की जूनियर कक्षा शुरू कराने की मांग, भूले सोशल डिस्टेंसिंग

बरेली। बेसिक शिक्षा समिति के सदस्यों ने जूनियर कक्षाएं शुरू कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गई। बेसिक शिक्षा समिति के सदस्यों ने सोमवार की सुबह 10 बजे सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में होकर पहले सभा की। फिर उसके बाद 11 बजे मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। समिति ने मांग कि नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाओं का एक ही तिथि से संचालन शुरू किया जाए। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंदी काल का शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन भुगतान सरकार द्वारा होने की भी मांग उठाई। सरकार ने फीस माफ नहीं की लेकिन उसके बावजूद भी अभिभावक स्कूल का रुख नहीं कर रहे हैं। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस वक्त में जीवन यापन करना बेहद मुश्किल हो गया है तमाम परिवार कर्जे में डूब चुके हैं। इस दौरान अध्यक्ष जगदीश सक्सेना, महामंत्री पंकज सक्सेना, उपाध्यक्ष सर्वेश पाठक, मंत्री राजीव यादव, प्रवक्ता संजय पाल, रामकृष्ण शुक्ला, अजय भटनागर, कबीर अहमद, अवनींद्र स्नातक, बालेदीन पाल आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *