हरिद्वार/रूडकी- कलियर के सालाना उर्स में इस बार बेहतर यातायात व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन का जोर रहेगा। साथ ही जेबकतरों पर निगरानी रहेगी। बिना सत्यापन कोई भी दुकान नहीं लगेगी। उर्स को लेकर एसपी देहात ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के साथ बैठक की। कलियर स्थित साबरी गेस्ट हाउस में सोमवार को आयोजित बैठक में एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने सालाना उर्स के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली। अधिकांश लोगों ने बताया कि यातायात की सबसे अधिक परेशानी आती है। लोगों को जाम की वजह से दरगाह तक पहुंचने में दिक्कत होती है। बुजुर्ग एवं बीमार लोगों के लिए दरगाह तक ई-रिक्शा से जाने की भी व्यवस्था की जाए। इसके अलावा मेले में जेबकतरों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष दस्ते की तैनाती की जाएगी। साथ ही कलियर में मनोज कुमार की कोतवाल के रूप में तैनाती कर दी गई है। जल्द ही अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर सीओ चंदन सिंह बिष्ट, एसओ कलियर प्रमोद कुमार, दरगाह प्रबन्धक शाहिद अली अंसारी, सलीम प्रधान, राव इरफान, अकरम प्रधान, इमरान, नाजिम त्यागी, डॉ इनाम साबिर आदि मौजूद रहे।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद