कराटे प्रतियोगिता में बिहारीगढ़ के 5 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया…

बिहारीगढ़ – उत्तराखंड में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में शामिल बिहारीगढ़ के 6 होनहारों में से 5 ने पदक जीतकर घाड क्षेत्र का नाम रोशन किया है इन प्रशिक्षु छात्रों की इस जीत ने क्षेत्रवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
कस्बा बिहारीगढ़ में पिछले कुछ दिनों से अनुज कश्यप जो खुद इंटरनेशनल प्लेयर है कुछ होनहार बच्चों को वन मैन आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट संस्था के माध्यम से कराटे और संगीत का प्रशिक्षण दे रहे हैं कल रविवार 9 सितंबर को देहरादून स्थित शेरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मोथरावाला में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें यूपी, उत्तराखंड और नेपाल के लगभग 400 बच्चों ने हिस्सा लिया।
अनुज कश्यप के मुताबिक बिहारीगढ़ से 6 प्रशिक्षु छात्र शामिल हुए थे उन्होंने कराटे प्रतियोगिता में अपना जोरदार प्रदर्शन दिखाते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस दौरान बिहारीगढ़ की मानसी ने गोल्ड मेडल जीता और अजय कश्यप, वंशिका, मीनाक्षी ने सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, इस प्रतियोगिता में पांचवीं खिलाड़ी दीपांशी ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया है, छठे खिलाड़ी मधुसूदन काम्बोज सहित सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट भी सौपे गये।
इन सभी प्रतिभागियों का बिहारीगढ़ पहुंचने पर अरविंद कांबोज, सुनील धीमान, मुकेश मित्तल, साहिल काम्बोज, योगेश कश्यप, कन्हैया, विशु काम्बोज, सुमित कुमार, राजकुमार आदि ने जोरदार स्वागत करते हुए जीत पर खुशी जाहिर की है, इस मौके पर सुनील धीमान ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से जहां बच्चों का हौसला बढ़ता है वही छुपी हुई प्रतिभा का सही मूल्यांकन भी किया जाता है, उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयारी कराएं।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *