चन्दौली- नौगढ थाना परिसर में मेगा कैम्प का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एडीजी जोन वाराणसी श्री पी वी रामाशास्त्री थे। उल्लेखनीय है कि 15.10.2018 को आईजी रेंज वाराणसी द्वारा नौगढ थाना परिसर स्थित लघु कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र में पांचवे बैच का प्रारम्भ किया गया था जिसमें सेना व पुलिस में भर्ती हेतु 23 प्रशिक्षणार्थी व सिलाई में 26, ड्राईविंग में 23, प्लम्बर में 14, बढई में 12 और नाई का काम सिखने के लिए 11 युवाओं का चयन किया गया था जिनका प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त आज कम्यूनिटीं पुलिसिंग के अन्तर्गत एडीजी वाराणसी जोन द्वारा उनके प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त उन्हे कीट प्रदान किया गया एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की गयी व स्वावलम्बी एवं रोजगार परक बनने हेतु प्रेरित किया गया । इसके साथ ही कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत थाना नौगढ परिसर से संचालित नेत्र कैम्प में ऐसे 100 व्यक्तियों को एडीजी द्वारा चश्मा वितरित किया गया जिनके आंखो का आपरेशन चन्दौली पुलिस व मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क कराया गया था। इस अवसर पर निःशुल्क नेत्र आपरेशन करने वाले डा0 आर के ओझा, मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्य व चन्दौली पुलिस के अधिकारीगण मौजूद थे । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया गया ।
रिपोर्ट….रंधा सिंह चन्दौली