मीरजापुर-पटेहरा पीएचसी पर सीएमओ के औचक निरीक्षण से मची अफरा तफरी प्रभारी डॉक्टर सत्यप्रकाश गुप्ता समेत कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित । शनिवार दोपहर 12 बजे पटेहरा पीएचसी पर अचानक आ धमके सीएमओ जिससे पीएचसी पर मची अफरा तफरी प्रभारी डॉ सत्यप्रकाश गुप्ता, डॉ बहाल अहमद, डॉ वाजिद जमील, एकाउंटेंट देवेन्द्र मिश्रा, एल टी दिनेश त्रिपाठी, वार्ड बॉय सुभाष यादव, समेत आधा दर्जन कर्मचारी रहे अनुपस्थित सीएमओ ने फोन कर लगाई फटकार सूची में प्रभारी डॉक्टर समेत 16 कर्मचारियों की बनी है लिस्ट जिसमें से सिर्फ 7 कर्मचारी ही मिले मौके पर बाकी 9 गायब । पर कुछ ही देर बाद फिर हुए मेहरबान और कमियों पर पर्दा डालने का किये भरसक प्रयास पूछने पर बस दो टूक में मिला जवाब की सब ठीकठाक चल रहा है इस जंगल में इतनी सुविधा मिल रही है तो और क्या चाहिए । जबकि प्रभारी डॉक्टर की छुट्टी 5 तक ही थी तो इस उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वह छुट्टी बढ़ा लें फिलहाल वह मेरा विषय है हम बात कर लेंगे । वही क्षेत्र की जनता में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या हम लोग जंगल मे निवास करते हैं तब तो जनता भी जंगली ही हुई ।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
औचक निरीक्षण करने पहुचे सीएमओ :डाक्टर समेत चार को किये अनुपस्थित
