ओमीक्रोन संक्रमण को लेकर डीएम ने बैठक मे किया मंथन, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग करे पालन

बरेली। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर तथा ओमीक्रॉन वायरस की आशंका के दृष्टिगत कहा कि अत्यधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का प्रत्येक दशा में पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन समय की आवश्यकता है। डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में नागरिक सुरक्षा की वार्डन सेवा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने नागरिक सुरक्षा के समस्त वार्डन से कहा कि कोविड वैक्सीनेशन की प्रति जगह जगह पर जागरुकता रैली निकाली जाए। जिससे कि लोगों को कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों आदि की जानकारी मिल सके। डीएम ने कहा कि ओमीक्रॉन वायरस सम्बंध मे अधिक से अधिक जागरूकता एवं सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह वायरस बहुत खतरनाक है। इससे बचाव के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गांव की अपेक्षा अभी भी शहरों मे वैक्सीनेशन की दर अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने कहा कि बरेली में कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज 85 प्रतिशत जबकि दूसरी डोज 35 प्रतिशत लोगों ने लगवायी है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी बूथ वैक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये जाये। उसका नियमित रुप से प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लग रही है। उसका मोबाइल नम्बर अवश्य दर्ज करें तथा पोर्टल पर भी उसे समय समय पर अपडेट करते रहे। उन्होंने कहा कि संतोष की बात है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन की सूची मे बरेली 5वें स्थान पहुंच गया है। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बलबीर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डा. आर.डी. पाण्डेय, चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा राजीव शर्मा, उप निदेशक नागरिक सुरक्षा आर.के. मिश्रा सहित सभी वार्डन उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *