एसडीएम ने बैठक लेकर कोरोना से बचाव पर की चर्चा

मीरगंज, बरेली। कोरोना वायरस से बचाव के लिए एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने मीरगंज क्षेत्र के एमओआईसी, खंड विकास अधिकारी, बाल विकास अधिकारी व ईओ की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि जिले में धारा 144 लगी हुई है, जिसके चलते किसी भी स्थान पर लोगों की भीड़भाड़ नहीं रहे। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे सहित होटल रेस्टोरेंट व सार्वजनिक स्थानों पर भी 4 या 5 लोगों से अधिक एकत्रित नहीं हो। कहीं भी धार्मिक आयोजन या हाट बाजार नहीं लगाए जाएं। मीरगंज क्षेत्र में सभी लोगों को मुनादी करवाकर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर आने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, जुकाम, खांसी, बुखार के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी की अपील का समर्थन करते हुए सभी लोग परिवार सहित अपने घरों पर ही रहें। वहीं आगामी 27 मार्च तक किसी भी होटल रेस्टोरेंट पर लोग बैठकर नाश्ता व भोजन नहीं करें। बैठक में तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी सहित सभी बीडियो, ईओ, सीडीपीओ एमओआईसी उपस्थित रहे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *