फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत को मिलें तीन नए कचरा वाहन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना वायरस के दौर में चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य नगर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने में लगे हुए है। चेयरमैन द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था शुरू की जा चुकी है। इसके लिए तीन वाहन चेयरमैन ने नगर पंचायत के लिए और उपलब्ध कराएं। मंगलवार को चेयरमैन ने एक भी घर कचरा उठने से न छूट पाए के संकल्प के साथ बेहतर सफाई व्यवस्था को नगर पंचायत को तीन नए वाहन सौंपे। चेयरमैन ने तीनो वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों में गीला एवं सूखा कचरा डालने के लिए अलग-अलग बॉक्स रखे गए हैं। जिनमें जिस प्रकार का कचरा है, उसी में डाला जा सकता है। इधर चेयरमैन ने कहा कि नगर को साफ स्वच्छ बनाने में कोई कोशिश नहीं छोड़ी जा रही है। नगर के लोगों को भी सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने में सहयोग करने की जरूरत है। कचरा उठाने के लिए जब गाड़ी जाए तो कचरा दें, इसके बाद जहां तहां कचरा डालकर नगर को गंदा न करें। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील कि कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर ही रहे और बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। लॉक डाउन के चलते घर पर रहकर केंद्र व प्रदेश सरकार का सहयोग करें।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।