फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। मंगलवार को एसडीएम राजेश चंद्र ने कस्बे के जानकी देवी इंटर कालेज पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में चल रही है। केंद्र के गेट पर ही तलाशी लेकर बच्चों को अंदर भेजा जाता है। इसके अलावा अग्रास के जीआईसी कॉलेज में पहुंचकर परीक्षा दे रहे छात्रों के कमरों का निरीक्षण कर परीक्षा का हाल जाना और दिशा निर्देश भी दिये। मीरगंज सर्किल के शाही एवं मीरगंज के भी कई कॉलेज में परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया गया। मीरगंज के एक कॉलेज में नियम विरुद्ध परीक्षा दे रहे छात्रों पर भी कार्यबाही की तलवार लटक रही है। इस प्रकरण में जेडी एजुकेशन भी पहुँचे उन्होंने पूरे मामले में जाँच के आदेश दिये है। एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप परीक्षायें नकल विहीन सम्पन्न हो इसी सिलसिले में सर्किल के कई कॉलेज में निरीक्षण किया गया।।
– बरेली सै कपिल यादव