सीतापुर – अपने चंद समय के कार्यकाल में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने वाले कप्तान प्रभाकर चौधरी का तबादला बुलन्दशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कर दिया गया है और उनके स्थान पर सीतापुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर एलआर कुमार को तैेनात किया गया है श्री कुमार 2006 तमिलनाडु बैच के आईपीएस अधिकारी है। इनके बारे में बताया जा रहा है कि श्री कुमार जाबाज अधिकारियों में गिने जाते हैं। जिस जनपद में वह तैनात होते है वहां की कानून व्यवस्था चाक चौबन्द होती है। जानकारों का कहना है कि अब श्री कुमार सीतापुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात होकर आ रहे है इस कारण सीतापुर की कानून व्यवस्था चौकस होगी और यहां भय मुक्त समाज स्थापित होगा और सीतापुर में कानून का राज कायम होगा।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो