एबीवीपी व सछास नेता बोले- बर्दाश्त नही करेगे छात्रों का शोषण

बरेली। समाजवादी छात्र सभा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी संयुक्त रूप से रोहिलखंड विश्वविद्यालय पहुंचे। सभी ने कुलसचिव डा. राजीव कुमार के पास पहुंचे। सभी ने चीफ प्राक्टर डा. एके सिंह द्वारा जारी निर्देशों का विरोध करते हुए उन्हें बुलाने की मांग की। दो घंटे बाद पहुंचे चीफ प्राक्टर का सभी ने घेराव कर नारेबाजी व हंगामा किया। विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अमित भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालय ने मन बना लिया है कि छात्र पूरा साल धरना दे। समस्याओं के समाधान की जगह विश्वविद्यालय धरना स्थल बना रहा है। छात्रों की समस्याओं के नाम पर विश्वविद्यालय हमेशा मौन बना रहता है। समाजवादी छात्र सभा के अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि ऐसे पता ही नही कितनी समस्याएं पेंडिंग हैं जो विश्वविद्यालय के है लेकिन विश्वविद्यालय को पहले धरना स्थल बनवाने की पड़ी है। छात्र नेता गजेंद्र कुर्मी ने कहा कि छात्रों का शोषण बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। सभी ने आगे भी प्रशासनिक भवन में ही धरना-प्रदर्शन किए जाने की बात कही। एबीवीपी के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने बताया की विश्वविद्यालय तमाम नियम बनाता है लेकिन स्वयं की बदहाल व्यवस्थाओं पर कभी ध्यान नहीं देता। विश्वविद्यालय आदेश करता है की सभी छात्रों के पहचान पत्र चेक होंगे जो कि अभी तक वितरित ही नही किए गये। इस दौरान महानगर संगठन मंत्री अवनी यादव, प्रांत मीडिया सह संयोजक प्रशांत देवल, अनिकेत शर्मा, मुकेश यादव, फरहान, उदय शर्मा, श्रेयांश बाजपेई, निखिल, शहनवाज अंसारी, माधव माहेश्वरी आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *