बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-शहर के गांव चावर मुड़िया निकट मयूर वन चेतना केंद्र पीलीभीत रोड बरेली में एकल विद्यालय समिति का उद्घाटन किया गया।जिसकी मुख्य अतिथि रुचि मेहरोत्रा व अध्यक्षता नीना सिंह ने की।रोहिलखंड भाग की सचिव दीपा सक्सेना ने बताया की स्कूल का मुख्य उद्देश मुख्यता यह है कि इस गांव के बहुत से बच्चे ऐसे हैं जो अपने पड़ोस की कालोनियों में दिन में काम करने चले जाते हैं जिनको शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाती है वह बच्चे शाम को तीन से छः में शिक्षा ग्रहण करेंगे।इस विद्यालय के माध्यम से इन बच्चों को बुनियादी शिक्षा,भारतीय संस्कृति,परंपरा तथा रहन-सहन के बारे में जानकारी दी जाएगी।जिससे ग्रामीण स्तर से उठकर उच्च शिक्षा की तरफ कदम बढ़ा सकें,ऐसे बच्चों में आत्मविश्वास व मनोबल की वृद्धि होगी।इस अवसर पर पंकज अग्रवाल अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश,गार्गी चौहान,सुबोध अग्रवाल उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश,सचिव ठाकुर दास,दीपा सक्सेना सचिव भाग,दीपिका मिश्रा भाग प्रशिक्षण, डॉ विमल भारद्वाज आदि सदस्य उपस्थित रहे।सभी उपस्थित सदस्यों और एकल टीम गांव वालों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।सभी उपस्थित लोगों ने इस प्रयास के लिए अत्यधिक प्रशंसा व सराहना की।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट