एक स्कूल एक खेल को बढ़ावा देने के लिए डीआईओएस ने जड़े चौके-छक्के

बरेली। जिले मे खेल प्रतिभाओं को चिन्हित करने व उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग के अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत जनपद के समस्त विद्यालयों में एक खेल एक स्कूल योजना लागू की गई है। इसी क्रम मे शुक्रवार को डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने स्कूलों मे निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अभियान को बढ़ावा देना ही है। सबसे पहले डीआईओएस नवाबगंज के कृष्णा इंटर कॉलेज में पहुंचे। जहां उन्होंने छात्रों के साथ मैच खेला। जिसमें उन्होंने जमकर चौके-छक्के मारे। उनके खेलने के इस अंदाज को देखकर हर कोई ताली बजाने लगा। उनके इस अंदाज को देखकर बच्चों मे भी खेलों के प्रति और उत्सुकता नजर आई। वह भी पूरे जोश मे डीआईओएस के साथ मैच खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना को मूर्त रूप देने के दृष्टिगत ब्लॉग स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं जनपद स्तरीय विशेषज्ञ खेल प्रशिक्षको एवं कोच की टीम का गठन किया गया है। जिससे खेलो में बच्चों को प्रोत्साहित करके राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराने की तैयारी के लिए जनपद स्तर के स्कूलों मे तैयार किया जा सके। प्रत्येक विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों यथा खेल के मैदान, खेल उपकरण खेल प्रशिक्षक आदि को ध्यान रखते हुए एक खेल का चयन कर खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें खेल में कुशल बनाने के लिए भी खेल के कोच भी कड़ी मेहनत करेंगे। क्रिकेट की विभिन्न बारीक तकनीक के संबंध में खेल मैदान में प्रायोगिक व्यवस्था के अंतर्गत परिचर्चा की गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *