एंटी भूमाफिया अभियान में तीन गांवों में हटाये अबैध कब्जे

कोंच।(जालौन)तहसील प्रशासन ने तीन गांवों में एंटी भूमाफिया अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये तमाम अबैध कब्जे व अतिक्रमण हटा दिये। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया था जिसमें ग्राम भगवंतपुरा, देवगांव और डाढी में कब्जे हटाये गये।
शासन की मंशानुरूप तहसील प्रशासन द्वारा एंटी भूमाफिया अभियान लगातार जारी है जिसमें गांवों में जाकर राजस्व और पुलिस विभाग की सुयंक्त टीम पहले से चिन्हित अबैध कब्जों व अतिक्रमणों को हटाने का काम कर रही है। सोमवार को एसडीएम लल्लनराम और तहसीलदार भूपाल सिंह के निर्देशन में इन टीमों ने गांव डाढी में जाकर मरघट, खाद के गड्ढों, बंजर जमीन, तालाब और खलिहान की जमीनों से कमोवेश आठ अबैध कब्जे और अतिक्रमण साफ कराये। इसी प्रकार ग्राम देवगांव में भी तकरीबन दर्जन भर लोगों द्वारा खलिहान, तालाब, चकरोड, मरघट की जमीनों पर कब्जा जमा रखा था, इन सभी कब्जों को कड़ाई के साथ साफ करा दिया गया। खलिहान, खाद के गड्ढों और तालाब की जमीनें भगवंतपुरा में भी तमाम लोग कब्जियाये बैठे थे और लेखपाल कानूनगो के कई बार कहने के बाद भी ये लोग कब्जा हटाने को राजी नहीं थे। वहां पहुंची पुलिस और राजस्व की टीम ने कब्जेधारियों की एक न सुनी और सख्ती के साथ उन्हें हटा दिया गया। तीनों गांवों में 19 गाटों पर से 21 अबैध अतिक्रमण और कब्जे हटा कर 1.369 हेक्टेयर रकवा सरकारी जमीन का खाली करवाया गया। पूरी रिपोर्ट बना कर डीएम को भेज दी गई है।

अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *