बरेली- ताजुशरिया 15 व 16 मई को क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुहम्मद असजद रजा कादरी की सरपरस्ती में जामियातुर्रजा व दरगाह आला हज़रत-खानकाहे ताजुश्शरिया में मनाया जाएगा।
जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि बरेली सुन्नी मरकज़ के अपने वक़्त सबसे बड़े धर्म गुरु मुफ्ती मुहम्मद अख्तर रज़ा खां का़दरी अज़हरी ताजुश्शरिया का पोस्टर जारी हो गया है, आशिकाने ताजुश्शरिया का बरेली शरीफ मे खैर मखदम है। उर्से ताजुश्शरिया का कार्यक्रम इस प्रकार है।
15 मई 2024 बामुकाम खानकाहे ताजुश्शरिया में बाद नमाज़े फजर कुरआन खव़ानी नातों मनकबत व परचम कुशायी व बामुकाम जामियातुर्रजा में बाद नमाज़े ईशा तकरीबाते उलमा ए किराम व मशाइखे एज़ाम बाद मुफ्ती ए आज़म का कुल शरीफ 1 बजकर 40 मिनट पर ।
16 मई 2024 को बामुकाम खानकाहे ताजुश्शरिया में
बाद नमाज़े फजर कुरआन खव़ानी व नातों मनकबत बाद मुफ़स्सिरे आज़म का कुल शरीफ 7 बजकर 10 मिनट पर।
बामुकाम जामियातुर्रजा में बाद नमाज़े जोहर नातों मनकबत व उलमा ए किराम की तकरीर व मशाइखे एज़ाम बाद हुज़ूर ताजुश्शरिया का कुल शरीफ़ 7 बजकर 14 मिनट पर
इस मौके पर मुफ्ती नश्तर फारूकी, सैयद अजीम उद्दीन, फरमान मिया, डॉ मेहंदी हसन, मोइन खान, हाफिज इकराम, मोलाना निजाम ,शमीम अहमद, कैसर अली बख्तियार खान, समरान खान के आलावा नावेद अज़हरी, गुलाम हुसैन दन्नी अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे ।
– बरेली से तकी रज़ा