फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे बिल्डिंग मटेरियल का सामान उधार न देने पर बौखलाए दबंगों ने कारोबारी को दुकान मे घुसकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान विरोध करने पर दुकान मे तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ और मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कारोबारी ने तीन लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। घायल कारोबारी को फरीदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। थाना फरीदपुर के मोहल्ला मिर्धान के अकिबुद्दीन उर्फ सनी की नगरिया रोड पर बाईपास के निकट न्यू भारत फर्टिलाइजर के नाम से बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। शनिवार को वह दुकान मे बैठे थे। इसी दौरान मोहल्ले का शारिक कई लोगों के साथ दुकान पर पहुंचा। उसने बजरी व बजरफुट उधार पर देने के लिए कहा। अकिबुद्दीन ने उधारी पर सामान देने से इनकार कर दिया। यह सुनकर दबंग बौखला गया। उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। अकिबुद्दीन ने काउंटर मे छुपकर जान बचाने की कोशिश की। इसके बाद दबंग काउंटर पर चढ़कर अंदर घुस गया। उसने अकिबुद्दीन को बाहर खींच लिया। बेरहमी से पीटते हुए दुकान का समान तोड़ डाला। दुकान में चीख-पुकार सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। परिवार के लोग अकिबुद्दीन को घायल अवस्था में थाने ले गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सीएचसी भेजा। अकिबुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने शारिक, अमन, समीर एवं अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने दुकान के सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई घटना की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव