पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद देहरादून के विकासनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चाैकी इंचार्ज नीरज चौथरी का पुतला फूंका गया ।
आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि चौकी इंचार्ज द्वारा स्थानीय लोगों पर झूठे मुकदमे लगाने व डराने- धमकाने के विरोध में स्थानीय लोगों में काफी रोष देखने को मिला। विकासनगर चौकी इंचार्ज की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी की गयी थी, जिस पर कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर किया गया था।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर माँग की है कि आरोपित चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर की बजाय तत्काल सेवा से निलंबित किया जाये।
इस अवसर पर पछवादून जिलाध्यक्ष संदीप दुबे, सुलेमान लता, राहुल, जोत चौहान, जोगेन्द्र सिंह, अनीस, नाजो, शुभम, साबिर, रहमान आदि उपस्थित रहे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट