उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- एक बार फिर इस होली पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की गयी।मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में होली मनाई गयी।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड जनपद देहरादून के मुस्लिम बस्ती रामपुर सेलाकुई में होली मनाई गई। बताया जाता है कि गढ़वालियाें ने ग्रीन चिल्ली रेसटाेरेंट के मालिक कुलदीप राजपूत के साथ हाेली मनायी।
सारा इंडस्ट्रीज के नजदीक मुस्लिम बस्ती में किराये पर रह रहे बाहर के हिंदुआें ने मनाई जाेरदार हाेली।इस दौरान सभी का सहयोग रहा और इनके होली मनाने पर किसी ने आपत्ति नही की और न ही कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। आपसी सौहार्द से जोरदार तरीके से होली मनाई गई।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल