उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के पट्टी काैडिया वन तहसील सतपुली विकासखंड जयरीखाल में कल देर शाम रविवार को जंगल मे लगी आग इतनी तेजी से बढी कि कुछ ही देर में गांव मंजकोट तक पहुंच गई जिसमे कि मंजकाेट गांव के सुभाष चंद्र एवं हरदयाल का घर जल गया यहा आग पंचायत घर के आसपास पूरी फैल गई। जिसे बडी मुश्किल से पूरे गांव को आग से बचाया गया। पहाड़ के गांवाें में आजकल सूखें खरपतवार में अकसर आग लग रही है। जिससे कई गांवाें में मवेशी जलने की खबरें आ रही है परंतु सरकार द्वारा अब तक मंजकाेट गांव में इस आगजनी पर काेई कार्यवाही नही हुई है यहां तक कि किसी अखबार में भी खबर को छापा। पहाड़ काे नेता ताे नेता अखबार भी उपेक्षा की नजराें से देखते हैं जिसका परिणाम ये है कि अभी तक वहां पर किसी प्रकार की काेई सहायता उपलब्ध नही हुई है। राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले।
रिपोर्ट-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल