उत्तराखंड : बागेश्वर के कपकोट के रमाड़ी ग्राम में बाघ ने एक दर्जन से अधिक मवेशियों को बनाया निवाला । पीडित ने वन विभाग से की मुआवजा की मांग। क्षेत्र में दहशत का माहौल ।
जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन में बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के विचला दानापुर पट्टी क्षेत्र (जिला पंचायत क्षेत्र शामा) के ग्राम पंचायत रमाडी के (मौनधुरा तोक) में बाघ (तेन्दुए) ने पशुपालक चंचल सिंह कार्की पुत्र राम सिंह कार्की के 25 बकरीयों को मारकर बनाया निवाला । क्षेत्र के लोगो में भयंकर भय पैदा हो गया है । पीड़ित पशुपालक को सांत्वना देने के लिए भी नहीं पहुचे डबल इंजन के क्षेत्रीय माननीय। इस घटना पर प्रशासन / वन विभाग ने भी कोई सार्थक रूची नहीं दिखाई है ।पीड़ित पशुपालक को अभी तक सरकार और प्रशासन / वन विभाग से कोई भी सहायता नहीं मिली है ।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट